भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरिज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया. पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस श्रृंखला का दूसरा मैच इंदौर में रविवार यानी आज खेला जाएगा. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया है और उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है.
बता दें कि बुमराह को टीम प्रबंधन ने दूसरे वनडे मैच से पहले स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है और उन्हें आराम दे दिया गया है. जसप्रीत अपने निजी कारणों की वजह से दूसरे मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इस दौरान अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे. हालांकि, तीसरे मुकाबले से पहले वे टीम के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले एशिया कप 2023 के दौरान भी वो नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे और उस समय उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बच्चे को जन्म दिया था.
स्टार पेसर की जगह युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जहां पर मुकेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और वनडे में भी डेब्यू किया था. हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहतरीन रहा है और शायद इसी वजह से उन्हें टीम में जगह दी गई है.