रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया ने सीन एबॉट को बाहर कर दिया है. उनकी जगह टीम में जोस इंगलिस आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की जगह भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
मालूम हो कि मोहाली में खेले गए पहले मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी, जबकि नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया को जीत मिली थी. दोनों ही टीमें मौजूदा सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं, जो टीम हैदराबाद टी20 आई में जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर भी कब्ज़ा जमा लेगी.
यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2022 में शामिल सभी टीमों का पूरा स्क्वाड