virat kohli test
IND vs AUS: टेस्ट में तीन साल बाद शतक जड़ने पर आया कोहली का बयान, जानिए 'किंग' ने क्या कहा?

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 75 शतक जड़ने के मामले में सचिन से आगे निकल गए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में शानदार शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनका यह 28वां शतक था.

यह भी पढ़ें – कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, लारा को छोड़ा पीछे

विराट 552 पारियों में अब तक 75 शतक जड़ चुके हैं, जबकि सचिन ने इतनी सेंचुरी पूरी करने के लिए 566 पारियां ली थीं. वहीं, कोहली 560 से कम पारियों में ये पाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें – ‘Shubman Gill can easily score 10,000 runs in Test cricket’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक दो ही बल्लेबाज 75 या उससे ज्यादा शतक लगा पाए हैं, जिसमें सचिन (100) और कोहली (75) का नाम शामिल है.

सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

  1. सचिन तेंदुलकर – 100 शतक
  2. विराट कोहली- 75 शतक
  3. रिकी पोंटिंग – 71 शतक
  4. कुमार संगकारा – 63 शतक
  5. जैक कालिस – 62 शतक

गौरतलब है कि कोहली ने 241 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने महज 5 चौके जड़े. खबर लिखे जाने तक दाएं हाथ के बल्लेबाज 308 गेंदों में 144* रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे. वे अब तक 10 चौके लगा चुके हैं.

विराट कोहली कितने साल के हैं?

34

WPL में दिल्ली वालों से दहला विपक्षियों का दिल 

Leave a comment

Cancel reply