sarfaraz khan don bradman
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के बाद ब्रैडमैन को लेकर सरफराज ने कही बड़ी बात

मुंबई (Mumbai) के धाकड़ बल्लेबाज सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के मौजूदा सीजन में धमाल मचा रहे हैं. 25 साल के बैटर ने दिल्ली (Delhi) के खिलाफ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 155 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए. सरफराज का मौजूदा संस्करण में यह तीसरा शतक है. खान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 13 शतक ठोंक चुके हैं. इतना बेहतरीन रिकॉर्ड होने के बावजूद भी उन्हें अब तक राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया है.

यह भी पढ़ें – क्या सरफराज खान टीम इंडिया में शामिल होने के बाद निभा सकते हैं वीरेंद्र सहवाग वाली भूमिका?

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से खेली जाने वाली चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है. इसके बाद से सेलेक्टर्स की कड़ी आलोचना हो रही है. सरफराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग 81 की औसत से रन बनाए हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक एवरेज के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का है, जिन्होंने 234 मुकाबलों की 338 पारियों में 95.14 के औसत से 28067 रन बनाए हैं.

इस बीच डॉन ब्रैडमैन के बारे में सवाल पूछे जाने पर सरफराज खान ने कहा, “मुझे खुशी है कि पिछले 3 साल से मैं सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के इर्द-गिर्द चल रहा हूं. हर समय, तो ऐसा रहेगा नहीं, लेकिन कोशिश करता हूं कि लगातार रन बनाते चलूं.”

Also Read: | There are many players with more kilos than Sarfaraz Khan – Venkatesh Prasad blasts chief selector Chetan Sharma and BCCI

सरफराज खान कितने साल के हैं?

25

Leave a comment