रोहित शर्मा
IPL 2023: भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को 10 विकेट से हराते 1-1 से बराबरी कर ली. नीली जर्सी वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 117 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 121 रन बना लिए और लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया.

कंगारुओं के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैच हारना हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण होता है. इसके अलावा हिटमैन ने कहा कि हम बल्ले से अच्छा नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें – दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से दी शिकस्त, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

35 साल के रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, “गेम हारना हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण होता है. हम बल्ले से अच्छा नहीं कर पाए. हमने खास रन नहीं बनाए और यह विकेट सिर्फ 117 रनों वाला नहीं था. हमने लगातार विकेट गंवाए और इसी कारण हम उतने रन नहीं बना सके, जितने होने चाहिए थे.”

उन्होंने आगे कहा, “पहले ओवर में शुभमन का विकेट गंवाने के बाद मैंने और विराट ने 30-35 रन तेजी से बनाए. फिर मैंने अपना विकेट गंवा दिया और इसके बाद बैक टू बैक दो विकेट चले गए. इससे हम बैकफुट पर आ गए थे. ऐसी स्थिति से वापस आना काफी मुश्किल होता है. आज हमारा दिन नहीं था.” 

यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ा भारतीय टीम का मजाक

YouTube video

WTC के फाइनल में KL राहुल मचाएंगे धमाल ?

Leave a comment