भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बुधवार को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला गया, जिसे मेहमान टीम ने 21 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की है। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यह सीरीज किसी बुरे सपने की तरह गुजरी। वे तीनों ही मुकाबलों में पहली गेंद पर आउट हुए। मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के इस खराब प्रदर्शन का बचाव किया है।
35 साल के रोहित ने तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सिर्फ तीन गेंद खेल पाए। यह किसी के भी साथ हो सकता है। वह तीन बेहतरीन गेंदों पर आउट हुए। इस मैच की बात करें (तीसरे ओडीआई की), तो उन्होंने शॉट गलत चुन लिया था।”
उन्होंने आगे कहा, “हम उन्हें पहले से जानते हैं, वह स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए हमने उन्हें बाद के लिए बचा कर रखा था, जिससे वह आखिरी के 15-20 ओवरों में खुलकर बल्लेबाजी कर सकें। यह किसी के साथ भी हो सकता है, लेकिन उसके अंदर प्रतिभा और क्षमता दोनों है।”
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव श्रृंखला के पहले मैच में मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडल्यू आउट हुए। वहीं, दूसरे मैच में भी वे मिचेल स्टार्क की गेंद पर ही एलबीडल्यू आउट हुए, जबकि बुधवार को उन्हें एस्टन एगर ने क्लीन बोल्ड किया।
इस बार CSK जीतेगी IPL का खिताब ! – VIDEO
32 वर्ष.