इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नाम रहा था। दूसरे दिन भारतीय टीम से वापसी की उम्मीद थी। गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 197 पर ऑलआउट कर काफी हद तक भारत को मैच में वापस ला दिया था। मगर टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजों की धीमी बैटिंग देखकर काफी गुस्से में नजर आए।
यह वाकिया उस समय का है, जब मेहमान टीम ने दूसरी इनिंग में 140 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे और चेतेश्वर पुजारा के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर डटे हुए थे। इसी दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वह ईशान किशन को दोनों बल्लेबाजों के लिए एक मैसेज के बारे में समझा रहे थे।
इस वीडियो में रोहित की आवाज तो नहीं सुनाई दी, लेकिन फैन उनके होंठ पढ़कर अनुमान लगा रहे हैं कि वह पुजारा और अक्षर को गाली दे रहे थे। हालांकि, क्लिप में साफ़तौर पर देखा जा सकता है रोहित ने ईशान से कहा कि वह जाकर दोनों बल्लेबाजों को अटैक करने के लिए कहें।
पुजारा ने रोहित के मैसेज पर अमल भी किया और कुछ देर बाद गगनचुम्बी छक्का जड़ा। मगर इसके बाद वे अधिक देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 59 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बन गए।