भारतीय (Indian) टीम के स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023) के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. मध्यप्रदेश के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के पेसर ने आंध्र प्रदेश के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल मैच में टीम की 5 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. वे अभी तक 7 मैचों में 36 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में आवेश ने कहा कि वे भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में खेल चुके हैं, लेकिन अब उनका लक्ष्य टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करना है और इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें – सिराज और उमरान को देशद्रोही कहने वालों को मिला मुंहतोड़ जवाब
26 साल के आवेश खान ने कहा, “मैं भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खेल चुका हूं. अब मेरा लक्ष्य भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह को पक्का करना है और इसके लिए मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैं मध्य प्रदेश के लिए रणजी में खेलते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहता हूं, ताकि टीम को आगे लेकर जा सकूं और आंध्रा के खिलाफ मिली यह जीत पूरी टीम की मेहनत है.”
उन्होंने आगे कहा, “अब मैंने इन सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए वर्तमान में रहने का फैसला किया है, जब भी चयन होगा उसी समय होगा, क्योंकि प्रदर्शन करना मेरे हाथ में है ना कि चयन और इसीलिए, मैंने इन सभी बातों को लेकर सोचना छोड़ दिया है.”
यह भी पढ़ें | See Pics – Shaheen Afridi marries Shahid Afridi’s daughter
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खान ने अभी तक अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 15 टी20 और 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ही फॉर्मेट में उनके नाम कुल मिलाकर 16 विकेट दर्ज हैं. हालांकि, अभी तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है.
दाएं