australian cricket team
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 'अनजान' स्पिनर को किया शामिल

भारत (Indian) ने शनिवार को नागपुर में चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम को एक पारी और 132 रनों से पटखनी दी. साथ ही मेजबानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. भारत के खिलाफ लाल गेंद वाले क्रिकेट में कंगारू टीम की यह तीसरी सबसे शिकस्त है. इस शर्मनाक हार के बाद मेहमान टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है.

यह भी पढ़ें – नागपुर टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई अपनी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने अगले टेस्ट के लिए अपनी टीम में बाएं हाथ के युवा स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को शामिल किया है. उन्होंने लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन की जगह ली है. बता दें कि स्वेपसन ने पहला टेस्ट मुकाबला नहीं खेला था, लेकिन वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं. ऐसे में इसी वजह से वे अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं.

वहीं, मैथ्यू कुहनेमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में अभी तक डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनके पास 4 एकदिवसीय मुकाबलों का अनुभव है. इस दौरान उन्होंने 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके नाम 13 मैचों में 35 विकेट दर्ज हैं. कुहनेमैन अभी इतने लोकप्रिय क्रिकेटर नहीं हैं, फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें भारत, जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने का मौका दिया है.

यह भी पढ़ें | Mohammed Shami contacted me after having issues with his seam position – Former Pakistan all-rounder makes a shocking remark

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. कंगारू टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी, तो वहीं भारतीय टीम की निगाहें अजय बढ़त बनाने पर होंगी.

मैथ्यू कुहनेमैन कितने साल के हैं?

26

YouTube video

कोहली से बेहतर बल्लेबाज़ बने मोहम्मद शमी

Leave a comment