भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे मैच से पहले कंगारू टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उनके कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) भारत के खिलाफ इंदौर में एक मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।
दरअसल, 29 साल के कमिंस ने सिडनी में अपनी बीमार मां के साथ रहने का फैसला किया है। उनकी जगह दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे।
कमिंस ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि इस समय अपने परिवार के साथ रुकना ही मेरे लिए सबसे बेहतर रहेगा। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं। मेरी स्थिति को समझने के लिए धन्यवाद।”
आपको बता दें कि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद पैट कमिंस अपनी बीमार मां से मिलने ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। हालांकि, तीसरे टेस्ट से पहले उनके भारत आने की उम्मीद थी। मगर अब कमिंस तीसरे मैच से बाहर हो चुके हैं और चौथे टेस्ट में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। फ़िलहाल चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।
विराट कोहली का उड़ा दिया मज़ाक – VIDEO
लॉर्ड्स (लंदन)।