भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, जहां कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाकर ढेर हो गई है। टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 189 रन बनाने होंगे।
नीली जर्सी वाली टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। हार्दिक का फैसला सही साबित हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने 35.4 ओवर में ही पूरी कंगारू टीम को पवेलियन वापस भेज दिया।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि रविंद्र जडेजा को 2 विकेट मिले। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को भी एक – एक विकेट मिला। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 65 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10 चौके और 5 छक्के जड़े।
इस पर पिच पर चेज करना आसान होता है। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और दो स्पिन बॉलिंग ऑप्शन्स के साथ उतरी है। इस तरह सिर्फ 5 प्रोपर बैटर भारत के पास हैं और 3 ऑलराउंडर टीम में शामिल हैं, जो अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
2500 टेस्ट के सबसे बेस्ट रिकार्ड्स – VIDEO
भारत