न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. बारिश की वजह से खेल लगभग 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ.
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर आज कल सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं. वे आए दिनों मजेदार पोस्ट करते नजर आते हैं. इस बार उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक मजाकिय वीडियो शेयर की है.
यह भी पढ़ें | क्या दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम? कप्तान कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
दरअसल, जाफर ने वीडियो के माध्यम से यह बताया है कि आज टॉस जीतने के बाद कोहली का ड्रेसिंग रूम में एंटर होते हुए रिएक्शन कैसा रहा होगा. जाफर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “टॉस जीतकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे विराट कोहली.”
देखिए यह वीडियो: