न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडयम में खेले जा रहे दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में धमाकेदार डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लाल गेंद वाले क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. अय्यर डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर लाला अमरनाथ को पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कानपुर टेस्ट में कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में 105 रनों की पारी खेली. तथा दूसरी इनिंग में उन्होंने 65 रन बनाए. ऐसे में उन्होंने टेस्ट में 170 रन बटोरे. इस मामले में सबसे ऊपर धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जिन्होंने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में डेब्यू करते हुए 187 रन बनाए थे.
इस मामले में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा हैं. उन्होंने साल 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध कोलकाता में डेब्यू टेस्ट में 177 रन बटोरे थे, जबकि लाला अमरनाथ ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 156 रन बनाए थे.
भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
187 शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2012/13
177 रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता 2013/14
170 श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, कानपुर 2021/22
156 लाला अमरनाथ बनाम इंग्लैंड, मुंबई 1933/34