भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कीवी टीम के खिलाफ तीसरे ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे. इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ओवर में एक पुल शॉट खेला, जिसके बाद गेंद फाइन लेग की दिशा में खड़े एडम मिल्ने के हाथों में चली गई. हालांकि, गेंद मिल्ने के हाथ से छिटक गई.
वहीं, दूसरी तरफ स्टैंड्स में बैठी रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह इसे देखकर काफी घबरा गईं. हालांकि, हिटमैन को जीवनदान मिलने के बाद रितिका के चेहरे पर हंसी आ गई. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति और रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा भी उनके पास बैठी हुई दिखाई दीं.
देखिए यह वीडियो: