रविवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से पराजित किया. साथ ही मेजबानों ने मेहमानों का सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया.
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. कीवी टीम के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर उन्हें आउट किया. इस दौरान गेंद इश सोढ़ी के हाथों में चिपक गई थी.
यह भी पढ़ें | IND vs NZ: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की किस छोटी सी चूक की तरफ किया इशारा
दरअसल, यह घटना पहली पारी के 12वें ओवर के दौरान घटित हुई, जब रोहित ने ईश सोढ़ी की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाना चाहा. ऐसे में गेंद बल्ले से लगकर गोली की रफ़्तार से निकली, लेकिन हिटमैन के इस शॉट के रास्ते में न्यूजीलैंड के गेंदबाज का हाथ आ गया.
देखिए यह वीडियो