Ajinkya Rahane
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 'अनचाहा' रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच से टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट लगने की वजह से बाहर हो गए हैं.

इशांत शर्मा को कानपुर टेस्ट में फील्डिंग करने के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी. बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में बताया गया, “तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के बाएं हाथ की उंगली में कानपुर में पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन चोट आ गई थी. इस वजह से वो मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.”

यह भी पढ़ें | IND v NZ: ‘शतकवीर’ श्रेयस अय्यर ने बताया, डेब्यू टेस्ट में क्यों हुए सफल?

इसके अलावा उन्होंने रहाणे को लेकर कहा, “रहाणे को भी कानपुर टेस्ट के दौरान फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई थी, जहां वे बाएं हैमस्ट्रिंग में आए मामूली खिंचाव से जूझ रहे हैं. इस वजह से वे मुंबई टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.”

वहीं, जडेजा को कीवी टीम के विरुद्ध कानपुर टेस्ट के दौरान दाएं कंधे में चोट लगी. स्कैन के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है, जिसके चलते वे मुंबई टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

Leave a comment