patel rahul crictoday
IND v NZ: डेब्यू अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने हर्षल पटेल बोले, 'इसके हक़दार राहुल थे'

शुक्रवार को रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 आई मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से पराजित किया. इसी के साथ ही नीली जर्सी वाली टीम ने तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त भी हासिल कर ली.

कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बनाए और लक्ष्य को 16 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उनके अलावा केएल राहुल (65) और कप्तान रोहित शर्मा (55) ने भी शानदार अर्धशतक जड़े.

यह भी पढ़ें | IND vs NZ: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की किस छोटी सी चूक की तरफ किया इशारा

हालांकि, हर्षल को लगता है कि मैन ऑफ़ द मैच के हक़दार केएल राहुल थे, लेकिन ये खिताब उन्हें दिया गया. तेज गेंदबाज ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने आगे, “मैन आफ द मैच की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं की थी, क्योंकि मुझे ईमानदारी से यह लगता है कि केएल को मैन आफ द मैच बनना चाहिए था, क्योंकि मुश्किल परिस्थिति में जैसा, उन्होंने खेला यह बहुत ही कमाल की पारी थी.”

Leave a comment