team india
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से पराजित कर सीरीज को 1-0 से अपने कब्ज़े में कर लिया. भारत की टेस्ट में रनों से यह सबसे बड़ी जीत है. इसी के साथ भारतीय टीम इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में भी शीर्ष पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें | IND v NZ: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन हुई रिकॉर्ड्स की झमाझम बारिश, टॉप-5 पर एक नज़र

साल 2021 में भारतीय टीम की लाल गेंद वाले क्रिकेट में यह सातवीं जीत है. साथ ही उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस साल 6 मुकाबले जीते हैं. इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है.

इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद कीवी टीम अपनी पहली पारी में महज 62 रनों के स्कोर पर सिमट गई. साथ ही मेजबानों को पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए और इनिंग को डिक्लेयर कर दिया. 540 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 167 रनों पर ढेर हो गई.

Leave a comment