harshal patel crictoday
IND v NZ: डेब्यू T20I मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं हर्षल पटेल

शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की तरफ से टी20 आई में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया. भारत ने इस मैच में 7 विकेट जीत दर्ज की.

हर्षल पटेल टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच में मैन ऑफ़ द मैच बनने वाले भारत के पहले गेंदबाज नहीं हैं. उनसे पहले यह कारनामा चार और खिलाड़ी कर चुके हैं. यानी हर्षल ऐसे पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने टी20 आई पादर्पण मैच में यह खिताब जीता है.

यह भी पढ़ें | IND vs NZ: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की किस छोटी सी चूक की तरफ किया इशारा

उनसे पहले प्रज्ञान ओझा ने साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ, अक्षर पटेल ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध, बरिंदर सरन ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ और नवदीप सैनी ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण टी20 इंटरनेशनल मैच में बतौर गेंदबाज मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता है.

गौरतलब है कि कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टी20 आई मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बनाए.

Leave a comment