भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह की बराबरी कर ली है. अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे मौजूदा टेस्ट में अब तक 4 विकेट चटका चुके हैं. इसी के साथ ही लाल गेंद वाले क्रिकेट में उनके नाम 80 टेस्ट मुकाबलों में 417 विकेट हो गए हैं, जबकि भज्जी ने 103 टेस्ट मुकाबलों में इतने ही विकेट झटके हैं.
आपको बता दें कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं, जबकि अश्विन अब उनकी बराबरी कर चुके हैं. रविचंद्रन के पास कीवी टीम के खिलाफ मौजूदा टेस्ट के दौरान भज्जी को इस मामले में पीछे छोड़ने का मौका है. उन्हें हरभजन से आगे निकलने के लिए महज 1 विकेट की दरकार है.
यह भी पढ़ें | SA v IND: COVID-19 के नए वैरिएंट मिलने से भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरे खतरे में
टीम इंडिया की तरफ से लाल गेंद वाले क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. उन्होंने 619 विकेट चटकाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव हैं. उन्होंने टेस्ट में 434 विकेट हासिल किए हैं.