गुरूवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कानपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे यानी अय्यर लाल गेंद वाले क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
कानपुर टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए रहाणे ने कहा, “श्रेयस अय्यर डेब्यू करने जा रहे हैं.”
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है–
शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, केएल भरत, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है–
पहला टेस्ट मैच
25-29 नवंबर 2021 – कानपुर में – सुबह 9:30 बजे से
दूसरा टेस्ट मैच
3-7 दिसंबर 2021 – मुंबई में – सुबह 9:30 बजे से