virat kohli
IND v AUS: टी20 क्रिकेट में इतिहास रच सकते हैं कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया (India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. विराट टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक 349 मैचों की 332 पारियों में 40.37 के औसत से 10902 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.95 का रहा है. कोहली ने अभी तक 6 शतक और 80 अर्धशतक जड़े हैं. 33 वर्षीय खिलाड़ी का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 122* रन नोट आउट रहा है. उन्हें सबसे छोटे प्रारूप में 11 हजार रन पूरे करने के लिए महज 98 रनों की दरकार है. इसी के साथ वे इस मामले में पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा हैं. हिटमैन ने 395 टी20 मुकाबलों में 31.34 के औसत और 133.87 के स्ट्राइक रेट से 10470 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 71 अर्धशतक जमाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 118 रन रहा है.

बता दें कि टीम इंडिया को 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का पहला मैच खेलने उतरना है. ऐसे में कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा.

यह भी पढ़ें – Asia Cup 2022: विराट कोहली ने 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़कर लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

Q. विराट कोहली ने टी20 आई में कितने शतक लगाए हैं?

A. 1

YouTube video

Leave a comment