संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स ने भारतीय टीम पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) को अपना कप्तान बनाया है. इसकी घोषणा दुबई कैपिटल्स के आधिकारिक पेज पर एक ट्वीट के माध्यम से की गई है. उन्होंने रोवमैन पॉवेल की जगह ली है और एमआई अमीरात के खिलाफ आखिरी लीग गेम में टीम का नेतृत्व करेंगे.
आप की जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल लीग टी20 के फाइनल मैच में आज दुबई कैपिटल्स का सामना एमआई एमिरेट्स से होगा. फिलहाल, टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. वहीं, डेजर्ट वाइपर, एमआई एमिरेट्स और गल्फ जायंट्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, जबकि अबू धाबी नाइट राइडर्स दौड़ से बाहर हो गए हैं.
पठान मौजूदा समय में दुबई कैपिटल्स को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, उन्होंने पिछले काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग में कोई मैच नहीं खेला है.
यह भी पढ़ें – SA20: जिस खिलाड़ी को सब ने ठुकराया, काव्या मारन ने उसी का हाथ थामा
उन्होंने आईपीएल में दो टीम की तरफ से मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 174 मुकाबलों की 154 पारियो में 143 के स्ट्राइक रेट से 3204 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं.
40