पाकिस्तान (Pakistan) के उभरते तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) की नजर पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर नहीं है. लगातार 140 kmph से अधिक की रफ़्तार से गेंदबाजी करने वाले इस 20 वर्षीय पेसर ने मीडिया को बताया कि वे तेज गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनका लक्ष्य अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं है.
उन्होंने कहा, “शोएब अख्तर हमारे लीजेंड हैं और कोई भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकता. मुझे पहले गेंदबाजी करना पसंद है और मैं अच्छी लाइन और लेंथ पर काम करने के साथ-साथ अपनी गति बढ़ाने की कोशिश करूंगा.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ घातक प्रदर्शन के बाद इहसानुल्लाह को टी20 आई टीम में बरकरार रखा गया है. वे तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज में 6 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
उन्होंने आगे कहा, “मैं हर मौके का फायदा उठाने की कोशिश करता हूं. मेरा लक्ष्य अपनी ताकत के अनुसार प्रदर्शन करना और अपनी टीम के लिए मैच जीतना गई. मैं उमर गुल के साथ काम कर रहा हूं और जितना हो सके उनसे सीखने की कोशिश कर रहा हूं.”
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान शोएब अख्तर के नाम दर्ज है. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी. उनका यह रिकॉर्ड आज भी अभेद किले की तरह खड़ा हुआ है.