भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट (Test Series) और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे (Boxing Day Test) टेस्ट मैच से होगी. यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है.
दरअसल, बीसीसीआई ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) से यह गारंटी ली है कि वहां COVID-19 की स्थिति बिगड़ने पर टीम इंडिया तुरंत दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर वापस स्वदेश लौट जाएगी.
यह भी पढ़ें | क्या दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम? कप्तान कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
न्यूज़ 24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “BCCI ने CSA से गारंटी ली है कि अगर वहां कोरोना की स्थिति बिगड़ती है तो भारतीय टीम तुरंत दक्षिण अफ्रीका छोड़ देगी.”
इतना ही नहीं, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले टेस्ट मैच के टिकट न बेचने का फैसला किया है. अफ्रीकी सरकार ने पिछले दिनों कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए 2000 लोगों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी थी, लेकिन बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मैदान में दर्शकों को प्रवेश न देने का निर्णय लिया है.