pant
'अगर भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 WC 2021 का फाइनल खेला गया तो इससे प्यार बढ़ेगा'

पाकिस्तानी टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर सक़लैन मुश्ताक ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 को लेकर बड़ी टिप्पणी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा टूर्नामेंट का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होना चाहिए. साथ ही मुश्ताक ने इसका कारण भी बताया है.

उन्होंने कहा, “दो मैच खेलेंगे तो रिश्ते और अच्छे हो जाएंगे. पिछले मैच में जिस तरह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और यहां तक कि हमारे खिलाड़ियों ने आचरण किया. उससे ठोस संदेश जाता है कि हम सभी इंसान हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हम सभी एक दूसरे से प्यार करते हैं. यह सिर्फ एक मैच था. संदेश देने के लिए खिलाड़ियों को श्रेय जाता है. दोस्ती की जीत हो, दुश्मनी की हार हो.”

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब नीली जर्सी वाली टीम का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा, जहां दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा.

Leave a comment