दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने टीम इंडिया को जीत का गुरुमंत्र दिया है. जाफर ने कहा है कि अगर विराट सेना जीत के साथ शुरुआत करना चाहती है तो उसके लिए 400 से ज्यादा रन बनाना बेहद आवश्यक है.
जाफर ने कहा, “भारतीय तेज गेंदबाजी अब बहुत अनुभवी है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पास काफी एक्सपीरियंस है. मेरा कहना है कि अगर भारतीय टीम 400 से अधिक का स्कोर बनाती है तो इस बात की अधिक संभावना है कि वो मैच जीतेगी. बल्लेबाजों के सामने बोर्ड पर रन लगाने की चुनौती होगी.”
यह भी पढ़ें | लाबुशेन टेस्ट में बने नंबर-1 बल्लेबाज, बाबर ने भी किया टी20 रैंकिंग में कमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उन्हें मेजबानों के विरुद्ध टेस्ट के अलावा तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच से होगी, जो सेंचुरियन में खेला जाएगा. टेस्ट मैचों के बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में विराट कोहली की टीम के सामने वहां लाल गेंद वाली सीरीज में जीत हासिल करने की चुनौती होगी.