ind vs aus wtc
यह डब्ल्यूटीसी का दूसरा संस्करण है,

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टेस्ट फॉर्मेट में फाइनल मैच करवाने के ICC के फैसले पर आपत्ति जताई है। चोपड़ा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में सिर्फ 1 मैच से चैंपियन घोषित नहीं किया जा सकता। आईसीसी को इस ओर देखना चाहिए और 1 मैच ना करवाकर तीन मैचों की श्रृंखला का आयोजन करवाना चाहिए। वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।

यह भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या ने क्यों किया ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में खेलने से इंकार?

आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि यह क्रिकेट का असली प्रारुप है, जिसमें खिलाड़ी के टेंपरामेंट का असली टेस्ट होता है। विश्व की अनेकों टेस्ट टीमें साल भर क्रिकेट खेलती है। अतः पिछले दो वर्षों से रैंकिंग में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित करना चाहिए।

भारतीय टीम लगभग 10 वर्षों के बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी को जीतने के लिए लड़ रही है। इंग्लैंड ने पहली पारी की शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतकों की बदौलत अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। पहली पारी में भारत का आस्ट्रेलिया से बराबर करना या आगे निकलना बल्लेबाजी के लिए चुनौती बन गया है।