वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. इस बार ये मेगा इवेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसके लिए सभी टीमें भारत पहुंच रही हैं. हालांकि इस वर्ल्ड कप में सभी टीमों के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी जगह टीम में नहीं बना पाए और वो निराश हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को इंग्लिश टीम की 15 सदस्य स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया, जिस पर अब इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक (Marcus Trescothick) ने बड़ा बयान दिया है और ये कारण भी बताया कि है कि वे टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं.
स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इंग्लैंड के सहायक कोच ने कहा, “उन्होंने जेसन से कोई बात नहीं की है लेकिन वे सलाह दे रहे हैं कि रॉय को ऐसे समय में भी सकारात्मक रहना होगा. उन्हें टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है, इससे ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रिजर्व खिलाड़ियों की भी बहुत बड़ी भूमिका होती है. अगर कोई प्लेयर चोटिल होता है, तो सलामी बल्लेबाज को टीम में मौका मिलेगा. ऐसे समय में उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता वे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो फिर जेसन को कोई भी बाहर नहीं रख सकता. वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.”
बता दें कि भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की टीम में रॉय को जगह नहीं मिली, तो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया था. इसी पर बात करते हुए ट्रेस्कोथिक ने कहा, ये उनके पास अच्छा मौका था कि वे टीम की तरफ से खेलते हुए अच्छा रन बनाते और लंबी पारियां खेलते. दरअसल, पिछले कुछ समय से जेसन का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है, जिसकी वजह से उनकी जगह युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक को टीम में शामिल किया गया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी.