Team Sri Lanka
एशिया कप (Asia Cup 2023) आज से शुरू हो गया है. उससे कुछ घंटे पहले ही श्रीलंका (Sri Lanka) ने टीम का ऐलान किया.

ICC वनडे विश्व कप 2023 क्वालीफायर खेलने के के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम जिंबाब्वे दौरे पर जाएगी। इस महत्वपूर्ण दौरे में श्रीलंका के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जाएंगे। श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने अभी तक टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अफगानिस्तान के विरुद्ध खेलने वाली टीम को ही चयनित किया जाएगा।

जिंबाब्वे जाने वाली टीम में 25 सदस्यों का दल होगा। महेला, जो कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सलाहकार कोच हैं। भारत में आगामी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम को क्वालीफाई करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

श्रीलंका के सामने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई होंगे, जो क्वालीफाई मुकाबलों में श्रीलंका के साथ मैच खेलेंगी। विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. अतः श्रीलंका अंतिम 2 स्थानों में क्वालीफाई करने के लिए महेला जयवर्धने के अनुभव का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी। क्वालीफायर 18 जून से शुरू होंगे, श्रीलंका अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ सोमवार 19 जून को बुलावायो के क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में खेलेगा।