indian cricket team vs nz
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे रिकॉर्ड को रखा बरकरार, देखिए आंकड़े

भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) ने इस साल भारत में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2023) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि टीम इंडिया इस बार खिताब को अपने कब्जे में ले सकती है, क्योंकि मेजबानों के पास एक शानदार टीम है, जो इस ट्रॉफी को उठाने का दम रखती है.

64 साल के कपिल देव ने गल्फ टाइम्स (Gulf Times) से बातचीत करते हुए कहा, “आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय संभावनाएं काफी अधिक हैं, क्योंकि हमारे पास एक अच्छी टीम है, जो इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को उठाने का दम रखती है. हालांकि, कुछ अन्य टीमें भी हैं, जो विश्व कप जीतने का दम रखती हैं.”

यह भी पढ़ें – कपिल देव ने बताया, कैसा नज़र आ रहा है भारतीय क्रिकेट का भविष्य?

कपिल ने आगे कहा, “ट्रॉफी को जीतने के लिए भाग्य का साथ होना चाहिए, लेकिन उसके साथ ही सबसे जरूरी है कि सही कॉम्बिनेशन तैयार करना चाहिए और सबसे जरूरी बात यह है कि विश्व कप तक सभी मुख्य खिलाड़ी फिट रहें.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने अपना आखिरी वनडे विश्व कप साल 2011 में जीता था. यह टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर ही खेला गया था. अगर नीली जर्सी वाली टीम के आखिरी टाइटल की बात करें, तो उन्होंने अपना पिछला आईसीसी खिताब साल 2013 में जीता था. इस दौरान भारत ने इंग्लैंड में आयोजित हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने कब्जे में लिया था. इसके बाद से टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीता है.

Also Read: | Virat Kohli’s IPL franchise’s Twitter account hacked

सबसे जरूरी बात यह है कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा और टीम इंडिया ने 2019 से अपने घर में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. मेजबानों ने पिछले साल 4 साल में अपने घर में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को पराजित किया है. ऐसे में भारत को इसका फायदा मिल सकता है और वे विश्व कप के खिताब को अपने कब्जे में ले सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने अपना सबसे पहला विश्व कप साल 1983 में जीता था. इस दौरान कपिल देव टीम के कप्तान थे.

कपिल देव कितने साल के हैं?

64

YouTube video

वीडियो – शुभमन गिल की लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट

Leave a comment