Ind vs aus icc world cup final scorecard
भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर 66 रन बनाए.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को 240 रनों पर रोक दिया है. भारत ने मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन विकेट गिरने की वजह से भारत उस रन रेट को बरकरार नहीं रख सका.

भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर 66 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया. उनके अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी हॉफ सेंचुरी लगाई और 63 बॉल खेलते हुए 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ऑउट किया.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने हर मुकाबले की तरह इस बार भी आक्रामक क्रिकेट खेला और 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. भारतीय टीम का पहला विकेट 4.2 ओवरों में 30 रनों पर शुभमन गिल के रूप में गिरा. तो वहीं पहले 10 ओवरों में मेन इन ब्लू ने 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में 34 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए. उनके अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 55 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. तो वहीं स्टार पेसर जोश हेजलवुड ने भी 10 ओवर में 60 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किया. कंगारू टीम को 6ठीं बार विश्व कप जीतने के लिए 241 रनों की दरकार है. तो वहीं रोहित एंड कंपनी इस स्कोर का बचाव करके ये खिताब तीसरी बार अपने नाम करना चाहेगी.