रविवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 6 विकेट से हार गई. मेजबानों की हार निश्चित रूप से सभी भारतीयों को आहत करेगी. इस साल विश्व कप में भारत एक भी मैच नहीं हारा था. वहीं, वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी अकल्पनीय हार से हर एक फैन दुखी है.
यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023: हेड के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीता छठा विश्व कप खिताब
इस साल वर्ल्ड कप में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हर मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहीं. वहीं, अनुष्का भारतीय क्रिकेट टीम की हार से दुखी भी दिखीं.
विश्व कप के फाइनल में भारत हार गया. लाखों भारतीयों की तरह, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, अथिया शेट्टी और क्रिकेटरों के परिवार के अन्य सदस्यों को स्टेडियम में भावुक होते देखा गया.
मैच के बाद अनुष्का भावुक नजर आईं. अनुष्का चुपचाप मैदान की तरफ देख रही थीं. सभी भारतीयों की तरह अनुष्का भी अपना दुख छुपा नहीं सकीं. इसके अलावा रोहित की पत्नी रितिका की आंखों में भी आंसू थे. केएल राहुल की पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी इमोशनल होती नजर आईं.