भारतीय महिला टीम (Indian Women) की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. दीप्ति भारत के लिए टी20 आई में 100 विकेट दर्ज करने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. नीली जर्सी वाली टीम की तरफ से उनके अलावा कोई भी पुरुष या महिला क्रिकेटर अब तक ऐसा नहीं कर पाया है.
दीप्ति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को केपटाउन में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के नौवें मैच में 3 विकेट झटके और यह उपलब्धि हासिल कर ली. इस मैच में टीम इंडिया ने विंडीज को 6 विकेट से पराजित किया.
दीप्ति शर्मा ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबलों में 4 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट रहा है.
वहीं, वूमन ऑफ स्पिनर ने 89 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 100 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट रहा है. दीप्ति ने 19.07 के औसत और 18.1 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजी की है.
ऑलराउंडर