indian test team
'भारत में टेस्ट क्रिकेट नहीं देखते हैं, उनके लिए IPL ही सब कुछ है'

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट टीमों की ताज़ा रैंकिंग (Test Ranking) मंगलवार को जारी कर दी है. भारत (India) ने पहले स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. भारत 115 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज़ है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया रेटिंग 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है. 106 अंकों के साथ इंग्लैंड तीसरे, जबकि चौथे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के 100 अंक हैं.

मालूम हो कि भारत ने हाल ही में बांग्लादेश का दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ किया था, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था.

यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

वहीं, भारत आईसीसी की टी20 टीम रैंकिंग में 267 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज़ है. दूसरी तरफ, नीली जर्सी वाली टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 100 पोंट्स के साथ चौथे स्थान पर है.

अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. दोनों देशों के बीच यह श्रृंखला फरवरी-मार्च में खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से भी बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 75.56 पीसीटी के साथ WTC की अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार हैं, जबकि भारत 58.93 पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है.

Also Read: | Heartbreaking IPL season shaped my white-ball career – Mohammed Siraj

वीडियो – कैमरे में कैद हुई बाबर की आपत्तिजनक हरकत

YouTube video
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल कहा होगा?

लंदन

Leave a comment