भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में रोहित नहीं खेल पाएंगे, लेकिन यह कोहली का आखिरी आईसीसी मेजर टूर्नामेंट हो सकता है.
यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह को दी वापसी करने की अहम सलाह
जाफर के मुताबिक, रोहित फिलहाल 35 साल के हैं और तब तक उनकी उम्र और बढ़ जाएगी, इसलिए वे विश्व कप का हिस्सा नहीं हो पाएंगे, जबकि 34 साल के कोहली के पास किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अपनी सेवाएं देने का आखिरी मौका होगा.
44 साल के वसीम जाफर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली के यूट्यूब चैनल पर कहा, “बड़ी तस्वीर को देखते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ी टी20 सीरीज से आराम दिया गया था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट आने वाले थे और फिर वनडे विश्व कप है.”
उन्होंने आगे कहा, “भविष्य को देखते हुए टी20 क्रिकेट युवाओं के लिए है. निजी नजरिए से मैं रोहित को अगले टी20 विश्व कप में खेलते हुए नहीं देख रहा हूं. विराट खेल सकते हैं, लेकिन हिटमैन निश्चित रूप से अगला संस्करण नहीं खेलेंगे, क्योंकि वे पहले से ही इतने साल के हैं.”
Also Read : I do not care about a dangerous pitch – When Virat Kohli avoided the coach’s orders
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली गईं टी20 आई सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था. अब ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे.
44