shreyas iyer
भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं अय्यर

भारतीय (India) टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई (Australia) सरज़मीं पर खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2022) में नहीं खेल पाने को लेकर निराशा ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा है कि इस बड़े इवेंट में अपना नाम नहीं देखकर उन्हें काफी निराशा हुई थी, लेकिन उन्होंने इससे सबक लिया और अपने क्रिकेट को बेहतर बनाने की प्रैक्टिस जारी रखी.

28 साल के श्रेयस अय्यर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा, “यह मेरे लिए निराशाजनक था. यह कुछ ऐसा सपना है, जिसे आप एक बच्चे के रूप में देखते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “टीम के लिए मैच जीतना भी कुछ ऐसा ही है, जो आपको शांति प्रदान करता है, लेकिन ऐसा नहीं था कि मैं पूरी तरह से डिमोटिवेट हो गया था. मैंने इस बात को अपने दिमाग में नहीं आने दिया और अपने खेल पर पूरा ध्यान लगाया.”

यह भी पढ़ें – विराट कोहली और रोहित शर्मा का करियर हुआ समाप्त, आगामी सीरीज से भी हुए बाहर

बता दें कि अय्यर ने 2022 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 38 पारियों में 48.03 की औसत से 1489 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* नाबाद रन का रहा है.

वहीं, आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद नीली जर्सी वाली टीम को बिना ख़िताब जीते स्वेदश लौटना पड़ा था.

YouTube video

वीडियो – ऋषभ पंत की बहन ने मीडिया की लगा दी वाट

श्रेयस अय्यर कितने साल के हैं?

28

Leave a comment