rashid khan
राशिद खान पहले दो वनडे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।

हाल ही में अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तीन मैचों की टी20 आई सीरीज खेली गई, जिसे मेजबानों ने 2-1 से अपने नाम किया। अफगान क्रिकेटर्स को इस श्रृंखला में उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में नीली जर्सी वाली टीम के कप्तान और दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंकाई गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को पछाड़ते हुए नंबर-1 एक गेंदबाज बन गए हैं।

24 साल के राशिद खान के खाते में 710 रेटिंग अंक हो गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद वानिंदु हसरंगा के 695 अंक हैं। दाएं हाथ के स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 आई सीरीज में 3 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट बेहद शानदार रहा। राशिद के अलावा टी20 आई गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के दो और गेंदबाजों को जबरदस्त फायदा हुआ है।

फजलहक फारूकी अब टी20 आई क्रिकेट के सातवें बेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, मुजीब उर रहमान पांचवे नंबर पर काबिज हैं। फारुकी ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुल पांच विकेट झटके थे, जबकि मुजीब ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा टॉप 10 में शुभमन गिल पांचवें और विराट कोहली सातवें स्थान पर हैं।

ये IPL गुजरात के लिए होगा कयामत की रात – VIDEO

YouTube video
आईसीसी का मुख्यालय कहां स्थित है?

दुबई।

Leave a comment