शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच खेले गए वनडे मैच में कंगारू टीम ने 123 रनों से विशाल जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ उन्होंने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरिज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला कल खेला गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में जीत हासिल कर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है. ये सीरीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए दोनों ही टीमों की तैयारी की लिहाज से अहम माना जा रहा है, लेकिन तेंबा बवुमा की अगुवाई वाली टीम ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इससे पहले कंगारुओं ने 3 मैचों की टी-20 में भी मेजबान दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर दिया था.
अफ्रीकी टीम पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए एकदिवसीय की नंबर वन टीम बन गई है. कंगारू टीम वनडे की रैंकिंग में अब पहले पायदान पर पहुंच गई है. बता दें कि अभी तक बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान वनडे की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर मौजूद थी. रविवार यानी आज एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले मेन इन ग्रीन को बड़ा झटका लगा है और उनका नंबर वन का ताज छिन गया है.
दरअसल, मेजबान अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन कंगारू बल्लेबाजों ने उनका ये फैसला गलत साबित कर दिया. पारी की शुरुआत करने उतरे धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और वनडे क्रिकेट में टी-20 वाली पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों पर 64 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भी 99 गेंदों पर 124 रन बनाते हुए शतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 393 रनों का लक्ष्य दिया. दक्षिण अफ्रीका इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और 41.5 ओवर में 269 रनों पर ऑल ऑउट हो गई और मेहमान टीम ने इस मैच को 123 रनों से अपने नाम कर लिया.