आईसीसी ने अनगिनत अविश्वसनीय प्रदर्शनों और 45 मैचों के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है. पाकिस्तान के कप्तान और आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सबसे अधिक रन बनाने वाले बाबर आजम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 टीम का कप्तान बनाया गया है.
हाल ही टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के तीन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया था, वहीं उपविजेता न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है.
अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हैं. 12वें खिलाड़ी के रूप में शाहीन अफरीदी को शामिल किया गया है. इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. बता दें कि भारतीय टीम सुपर 12 राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
आईसीसी पुरुष क्रिकेट टी20 विश्व कप 2021 की टीम इस प्रकार है:
- डेविड वार्नर
- जोस बटलर
- बाबर आजम
- सी असलंका
- ए मार्कराम
- मोईन अली
- डब्ल्यू हसरंगा
- ए ज़म्पा
- जे हेज़लवुड
- ट्रेंट बोल्ट,
- एनरिक नॉर्टजे
- शाहीन अफरीदी