अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2022 के सलाना एवॉर्ड के लिए प्लेयर्स के नाम शॉर्टलिस्ट कर दिए हैं. विश्व क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था ने क्रिकेटर ऑफ द इयर पुरस्कार (Cricketer Of The Year) के लिए 4 खिलाड़ियों के नाम को चुना है.
आईसीसी ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, पाकिस्तान के कप्तान और धाकड़ बैटर बाबर आज़म, ज़िम्बाब्वे के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रज़ा और न्यूजीलैंड के कप्तान तथा दिग्गज पेसर टिम साऊदी का नाम शॉर्टलिस्ट किया है.
यह भी पढ़ें – टॉप-6 सक्रिय खिलाड़ी, जिन्होंने टेस्ट में लगाए हैं सर्वाधिक दोहरे शतक
स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 10 में से 9 टेस्ट में जीत हासिल की है. उन्होंने टी20 विश्व कप में भी अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था, जबकि बाबर ने भी बेहद शानदार खेल दिखाया है. वहीं, रज़ा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में लाजवाब प्रदर्शन किया था. दूसरी तरफ, साउदी ने भी बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया है.
इस लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं है. सूर्य ने टी20 आई में ज़बरदस्त बल्लेबाजी हुनर दिखाया है, तो अय्यर ने टेस्ट में भारतीय टीम के लिए कई बड़ी और मैच जिताऊ पारियां खेली हैं.
वीडियो – घायल पंत के लिए उर्वशी ने दिखाया प्यार
एक