बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम की इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल (Ian Chappell) को स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की याद आई है। उनका कहना है कि भारत को टेस्ट क्रिकेट में भी हार्दिक पांड्या की आवश्यकता है।
79 साल के इयान चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि हार्दिक पांड्या इंडियन टीम में क्यों नहीं हैं। लोग मुझसे कहते हैं कि वह ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर वह खेलना चाहते हैं, तो उन्हें खेलने देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, “वह बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं। टीम में संतुलन बनाने के लिए हार्दिक को शामिल करना जरूरी है।”
आपको बता दें हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट सितम्बर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। टेस्ट टीम से ड्रॉप होने से पहले उन्होंने 11 मैचों में 532 रन बनाए और 17 विकेट्स अपने नाम किए। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक भी दर्ज है। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने पिछले 4 सालों में कभी टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा नहीं जताई है। साथ ही उन्होंने कई सालों से फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है।
WPL में गुजराती गर्ल्स का गूंजेगा बिगुल – VIDEO
29 वर्ष