Simon Doull and Babar Azam
'मुझे भूखा रखा गया और मानसिक रूप से टॉर्चर किया गया' साइमन डूल ने खोली पाकिस्तान की पोल

न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दी है. अक्सर भारत को बदनाम करने के बहाने ढूढ़ने वाले पाकिस्तान पर साइमन डूल ने बाबर आज़म (Babar Azam) की आलोचना करने के बाद मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और भूखा रखने के आरोप लगाए हैं. डूल ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान में रहना किसी जेल में रहने के समान है.

53 साल के साइमन डूल ने कहा कि वह बाबर आजम की आलोचना करने के बाद पाकिस्तान में कहीं बाहर नहीं जा सकते थे, क्योंकि बाबर के प्रशंसकों ने उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. डूल ने मानसिक प्रताड़ना पर भी खुलकर बात करते हुए कहा कि वह कई दिनों तक बिना भोजन के रहे, लेकिन आखिरकार पाकिस्तान से भागने में सफल हुए.

पाकिस्तान के चैनल जियो न्यूज के अनुसार, डूल ने कहा, “पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है. मुझसे कहा जाता था कि मैं बाहर न जाऊं, क्योंकि बाबर आजम के फैंस मेरा इंतजार कर रहे हैं. मैं पाकिस्तान में कई दिनों तक बिना खाए रहा. मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, लेकिन मैं पाकिस्तान से भागने में सफल रहा.”

आपको बता दें कि पीएसएल में बाबर आज़म के स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वाले डूल ने हाल ही में विराट कोहली पर भी निशाना साधा था. उनका कहा था कि विराट ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए पारी धीमी कर दी, जिसके कारण उनकी टीम तय टोटल से कुछ रन पीछे रह गई.

PBKS vs GT Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video

Leave a comment