Shreyas Iyer icc world cup 2023
भारतीय बल्लेबाज बीच के ओवरों में, जिस तरह से खेलते हैं, वो एबीडी को बहुत पसंद है. इसके अलावा बैटिंग करते हुए वे शांत रहते हैं और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की याद दिलाते हैं.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. हालांकि टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. विश्व कप से पहले भारत के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर की समस्या का समाधान मिल गया है क्योंकि धाकड़ बैट्समैन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने चोट से वापसी करने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. अब अय्यर की बल्लेबाजी पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ा बयान दिया है.

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “उन्हें श्रेयस को बल्लेबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है. भारतीय बल्लेबाज बीच के ओवरों में, जिस तरह से खेलते हैं, वो एबीडी को बहुत पसंद है. इसके अलावा बैटिंग करते हुए वे शांत रहते हैं और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की याद दिलाते हैं.” बता दें कि पूर्व अफ्रीकी दिग्गज ने अय्यर की तुलना गिल से की है और उन्हें बहुत अच्छा खिलाड़ी बताया है.

बता दें कि विश्व कप में 28 वर्षीय भारत के लिए बहुत ही अहम भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं और इस स्थान पर उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. 24 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान उन्होंने शतकीय पारी खेली और अपने फॉर्म में वापसी की. इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 90 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली थी.