brevis rohit
'मैं बिना दबाव के खेलना पसंद करता हूं' मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी का बयान

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा है कि वे बिना दवाब के खेलना पसंद करते हैं और अपने खेल के प्रति बेहद सच्चे हैं. इसके अलावा बेबी एबी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

19 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा, “एक खिलाड़ी के तौर पर मैं दबाव में खेलना पसंद करता हूं. मुझे आईपीएल में जाने का कोई दबाव महसूस नहीं हुआ. मैं अपने और अपने खेल के प्रति सच्चा हूं. मैं मैदान पर खेल का आनंद लेता हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “आईपीएल इतना अच्छा अनुभव था. हम सभी जानते हैं कि यह दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. एमआई टीम का माहौल मैदान पर और बाहर अद्भुत था. एमआई परिवार में सभी के बीच अच्छी बोन्डिंग है. एमआई का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.”

यह भी पढ़ें – IPL 2022: डेवाल्ड ब्रेविस ने बताया, उन्हें विराट कोहली और एमएस धोनी से मिलकर कैसा लगा था?

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रूपय में खरीदा था. बेबी एबी ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था, जहां वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (506) बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. हालांकि, ब्रेविस को आईपीएल 2022 में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया. उन्होंने 7 मुकाबलों में 23 के औसत से 161 रन बटोरे थे.

Leave a comment