एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मैच में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की टीमें आमने सामने थीं. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मैच में हार के बाद इंडियन टीम को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 259 रनों पर ऑल ऑउट हो गई और मुकाबले को बांग्लादेश ने 6 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने चुटकी ली है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अख्तर ने कहा कि “भारत के लिए ये हार शर्मनाक है. पाकिस्तानी टीम, जब श्रीलंका के हाथों हारी, तो ऐसा कहा जाने लगा कि पाकिस्तानी टीम को पीटा गया है. अब जाकर उन्हें और पूरे पाकिस्तान को थोड़ी राहत मिली है. अख्तर ने आगे कहा कि भारतीय टीम जग जाओ क्योंकि आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि विश्व कप में भारत और पाकिस्तान प्रबल दावेदार में से एक जाना जाता है, लेकिन वे किसी भी टीम को पसंदीदा का टैग नहीं देंगे, क्योंकि सभी टीमें अपने दिन पर किसी को भी हराने का दम रखती हैं.”
बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया था. इस दमदार प्रदर्शन के लिए शाकिब को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. तो वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 34 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली.