csk
धोनी की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'फिलहाल मेरा ध्यान सिर्फ आईपीएल पर है'

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कहा है कि वे फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर फोकस कर रहे हैं और आगामी सीजन में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) से बातचीत में कहा, “जब तक फॉर्म में हूं और फिट हूं, मैं खेलते रहना चाहता हूं. मैं अगले सत्र की तैयारी कर रहा हूं, जो तीन साल का है.”

यह भी पढ़ें | इरफान पठान ने बताया, कोहली और धोनी में से कौन है ‘बेस्ट’ भारतीय कप्तान

उन्होंने आगे कहा, “अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं. मैने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी खेली, जिसमें छह दिन में पांच वनडे मैच खेले. मैं फिट हूं और उम्मीद करता हूं कि अगले तीन साल ऐसा ही रहूंगा.”

मालूम हो कि रायडू पिछले सीजन दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. वहीं, अगर रायडू के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 175 मुकाबलों की 164 पारियों में 29.22 के औसत के साथ 3916 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 100 रन रहा है.

Leave a comment