Rohit Sharma
विराट कोहली से कितनी बात करते हैं, रोहित शर्मा? खुद किया खुलासा

मौजूदा समय में टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेल रही है, जहां पर उसे रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है. इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से अपने संबंधों पर खुलकर चर्चा की है. उन्होंने ये भी बताया है कि विराट से वे कब और कितनी बातें करते हैं. अकसर कोहली और रोहित के बीच मनमुटाव होने की खबरें आती रहती हैं लेकिन भारत के कप्तान द्वारा दिए गए बयान से अब सब कुछ साफ हो चुका है.

पत्रकार विमल कुमार के चैनल पर बातचीत करते हुए रोहित ने कहा, “वे विराट से ज्यादा बात नहीं करते, जब कोई सीरीज नजदीक आती है, तो इस बारे में चर्चा होती है कि विपक्षी टीम से और उनके खिलाड़ियों से किस तरह निपटा जा सकता है. उनके खिलाफ क्या करना चाहिए और क्या नहीं?” राहुल द्रविड़ से अपने संबंधों पर चर्चा करते हुए सलामी बल्लेबाज ने बताया कि “सबसे पहले एक इंसान के रूप में और फिर एक क्रिकेटर के रूप में द्रविड़ के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है क्योंकि सबसे पहले आपको एक अच्छा इंसान बनना चाहिए, उसके बाद जो भी बनना है.”

36 वर्षीय बल्लेबाज ने के मुताबिक मुख्य कोच राहुल खिलाड़ियों के साथ खूब बातचीत करते हैं. उनका पहला काम यही है कि प्लेयर से संवाद करना और उन दोनों बीच खुला रिश्ता है. कप्तान और कोच मिलकर सारी चीजों पर रणनीति बनाते हैं. एशिया कप के बारे में रोहित ने कहा कि वे वर्तमान में रहना पसंद करते हैं. सबसे पहले एशिया कप पर फोकस करना चाहते हैं और फिर उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर अपना ध्यान देना चाहते हैं न कि इस पर कि वे 100 टेस्ट मैच खेल सकते हैं या नहीं.