Indian Cricket Team
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए कैसा है भारत का गेंदबाजी आक्रमण? पूर्व भारतीय कोच ने दिया जवाब

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जिसका पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा तो वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी भारत में ही वर्ल्ड कप होने के नाते टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम इंडिया को प्रबल दावेदार के रूप में से एक माना जा रहा है. मेन इन ब्लू की गेंदबाजी पर भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने बड़ा बयान दिया है.

पीटीआई से बातचीत के दौरान बांगड़ ने कहा कि “भारत के पास विश्व कप के लिए बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है. टीम के पास तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के रूप में नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बॉलर हैं. इनके अलावा मोहम्मद शमी भी मौजूद हैं, जो टीम को अनुभव प्रदान करते हैं. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी अपनी गेंदबाजी में बहुत सारी विविधताएं लेकर आते हैं जिससे उनके पास विकेट लेने की क्षमता बहुत अधिक है. फिरकी गेंदबाज रविंद्र जडेजा भी हैं, जो बेहतरीन बॉलिंग करते हैं.”

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने के मुताबिक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम को बहुत अच्छा संतुलन प्रदान करते हैं. वो शानदार गेंदबाजी करते हैं. संजय को लगता है कि भारत के पास एक मजबूत बॉलिंग लाइनअप है. पांड्या के बारे में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, पिछले कुछ सालों में वे काफी मैच्योर हो गए हैं. उनकी फिटनेस पर पहले कुछ सवाल था, लेकिन अब उन्होंने इसे भी दूर कर लिया है. गेंद और बल्ले दोनों के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टी-20 क्रिकेट में वो भारत का नेतृत्व भी कर रहे हैं. हार्दिक टीम को एक बेहतरीन संतुलन प्रदान करते हैं.