भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लगभग 11 महीने बाद हाल ही में आयरलैंड दौरे से चोट के बाद टीम में वापसी की. हर कोई बुमराह को देखने के लिए उत्सुक था कि वे इतने समय बाद किस तरह की गेंदबाजी करेंगे. उन्होंने अपने पुराने अंदाज में बॉलिंग की और फिर उस दौरे के एशिया कप 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आए. जसप्रीत ने अपनी बॉलिंग से हर सवाल का जवाब दे दिया, जो उनके खिलाफ उठ रहे थे. अब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है और तेज गेंदबाज की वापसी को वे कैसे देखते हैं ये भी बताया है.
जिओ सिनेमा से बातचीत के दौरान रैना ने कहा, “बुमराह शानदार गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और दोनों तरफ से गेंद को स्विंग भी करा रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उन पर नजर बनाए हुए हैं कि वे नई गेंद के साथ कितनी प्रभावी गेंदबाजी कर सकते हैं. बुमराह मौजूदा समय में बेहतरीन लाइन और लेंथ पर बॉलिंग कर रहे हैं और उन्होंने अपना रनर अप भी थोड़ा बढ़ा लिया है, जिसकी वजह से उनकी गेंद और भी अधिक स्विंग हो रही है. सुरेश ने ये भी बताया कि, जिस तरह से 29 वर्षीय गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है, वो अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आ चुके हैं.”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के मुताबिक जसप्रीत की गेंदबाजी को देखते हुए लग रहा है कि चोट से वापसी करने के बाद वे अपने प्राइम फॉर्म में वापस आ चुके हैं और एक बार फिर बूम बूम बनने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर बात करते हुए बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “कंगारू टीम बुमराह के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी करेगी, क्योंकि एशिया कप में जसप्रीत की गेंदबाजी शानदार थी.”